Venus
ग्रहों में शुक्र को विवाह व वाहन का कारक ग्रह
कहा गया है (Venus is the Karak planet of
marriage and transportation). इसलिये +वाहन
दुर्घटना से बचने के लिये भी ये उपाय किये जा सकते
है.
शुक्र के उपाय करने से वैवाहिक सुख
की प्राप्ति की संभावनाएं
बनती है. वाहन से जुडे मामलों में
भी यह उपाय लाभकारी रहते है.
शुक्र की वस्तुओं से स्नान (Bathe Using the
Products Related to Venus
ग्रह की वस्तुओं से स्नान करना उपायों के
अन्तर्गत आता है. शुक्र का स्नान उपाय करते समय जल में
बडी इलायची डालकर उबाल कर इस जल
को स्नान के पानी में मिलाया जाता है (boil big
cardamom in a water and mix in the bathing
water). इसके बाद इस पानी से स्नान
किया जाता है. स्नान करने से वस्तु का प्रभाव व्यक्ति पर
प्रत्यक्ष रुप से पडता है. तथा शुक्र के दोषों का निवारण
होता है.
यह उपाय करते समय
व्यक्ति को अपनी शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए.
तथा उपाय करने कि अवधि के दौरान शुक्र देव का ध्यान करने से
उपाय की शुभता में वृ्द्धि होती है.
इसके दौरान शुक्र मंत्र का जाप करने से भी शुक्र के
उपाय के फलों को सहयोग प्राप्त होता है (recite Mantra
at the time of bathing).
शुक्र की वस्तुओं का दान -Donate Products
related to Venus
शुक्र की दान देने वाली वस्तुओं में
घी व चावन (Ghee and rice are the
products of Venus) का दान किया जाता है. इसके अतिरिक्त
शुक्र क्योकि भोग-विलास के कारक ग्रह है. इसलिये सुख-
आराम की वस्तुओं का भी दान
किया जा सकता है. बनाव -श्रंगार की वस्तुओं
का दान भी इसके अन्तर्गत किया जा सकता है
(cosmetics and luxurious products). दान क्रिया में
दान करने वाले व्यक्ति में श्रद्धा व विश्वास होना आवश्यक है.
तथा यह दान व्यक्ति को अपने हाथों से करना चाहिए. दान से
पहले अपने बडों का आशिर्वाद लेना उपाय
की शुभता को बढाने में सहयोग करता है.
शुक्र मन्त्र का जाप (Enchantment of Venus's
Mantra)
शुक्र के इस उपाय में निम्न श्लोक का पाठ किया जाता है.
"ऊँ
जयन्ती मंगला काली भद्रकाली
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा "
शुक्र के अशुभ गोचर की अवधि या फिर शुक्र
की दशा में इस श्लोक का पाठ प्रतिदिन या फिर
शुक्रवार के दिन करने पर इस समय के अशुभ फलों में
कमी होने
की संभावना बनती है. मुंह के अशुद्ध
होने पर मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए. ऎसा करने
पर विपरीत फल प्राप्त हो सकते है. वैवाहिक
जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिये
इस श्लोक का जाप करना लाभकारी रहता है
(recite this Mantra to resolve married life
problems). वाहन दुर्घटना से बचाव करने के लिये यह मंत्र
लाभकारी रहता है.
शुक्र का यन्त्र (Yantra of Venus)
शुक्र के अन्य उपायों में शुक्र यन्त्र का निर्माण करा कर उसे
पूजा घर में रखने पर लाभ प्राप्त होता है. शुक्र यन्त्र
की पहली लाईन के तीन
खानों में 11,6,13 ये संख्याये
लिखी जाती है. मध्य
की लाईन में 12,10, 8
संख्या होनी चाहिए. तथा अन्त
की लाईन में 07,14,9
संख्या लिखी जाती है. शुक्र यन्त्र में
प्राण प्रतिष्ठा करने के लिये किसी जानकार पण्डित
की सलाह
ली जा सकती है. यन्त्र पूजा घर में
स्थापित करने के बाद उसकी नियमित रुप से साफ-
सफाई का ध्यान रखना
ग्रहों में शुक्र को विवाह व वाहन का कारक ग्रह
कहा गया है (Venus is the Karak planet of
marriage and transportation). इसलिये +वाहन
दुर्घटना से बचने के लिये भी ये उपाय किये जा सकते
है.
शुक्र के उपाय करने से वैवाहिक सुख
की प्राप्ति की संभावनाएं
बनती है. वाहन से जुडे मामलों में
भी यह उपाय लाभकारी रहते है.
शुक्र की वस्तुओं से स्नान (Bathe Using the
Products Related to Venus
ग्रह की वस्तुओं से स्नान करना उपायों के
अन्तर्गत आता है. शुक्र का स्नान उपाय करते समय जल में
बडी इलायची डालकर उबाल कर इस जल
को स्नान के पानी में मिलाया जाता है (boil big
cardamom in a water and mix in the bathing
water). इसके बाद इस पानी से स्नान
किया जाता है. स्नान करने से वस्तु का प्रभाव व्यक्ति पर
प्रत्यक्ष रुप से पडता है. तथा शुक्र के दोषों का निवारण
होता है.
यह उपाय करते समय
व्यक्ति को अपनी शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए.
तथा उपाय करने कि अवधि के दौरान शुक्र देव का ध्यान करने से
उपाय की शुभता में वृ्द्धि होती है.
इसके दौरान शुक्र मंत्र का जाप करने से भी शुक्र के
उपाय के फलों को सहयोग प्राप्त होता है (recite Mantra
at the time of bathing).
शुक्र की वस्तुओं का दान -Donate Products
related to Venus
शुक्र की दान देने वाली वस्तुओं में
घी व चावन (Ghee and rice are the
products of Venus) का दान किया जाता है. इसके अतिरिक्त
शुक्र क्योकि भोग-विलास के कारक ग्रह है. इसलिये सुख-
आराम की वस्तुओं का भी दान
किया जा सकता है. बनाव -श्रंगार की वस्तुओं
का दान भी इसके अन्तर्गत किया जा सकता है
(cosmetics and luxurious products). दान क्रिया में
दान करने वाले व्यक्ति में श्रद्धा व विश्वास होना आवश्यक है.
तथा यह दान व्यक्ति को अपने हाथों से करना चाहिए. दान से
पहले अपने बडों का आशिर्वाद लेना उपाय
की शुभता को बढाने में सहयोग करता है.
शुक्र मन्त्र का जाप (Enchantment of Venus's
Mantra)
शुक्र के इस उपाय में निम्न श्लोक का पाठ किया जाता है.
"ऊँ
जयन्ती मंगला काली भद्रकाली
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा "
शुक्र के अशुभ गोचर की अवधि या फिर शुक्र
की दशा में इस श्लोक का पाठ प्रतिदिन या फिर
शुक्रवार के दिन करने पर इस समय के अशुभ फलों में
कमी होने
की संभावना बनती है. मुंह के अशुद्ध
होने पर मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए. ऎसा करने
पर विपरीत फल प्राप्त हो सकते है. वैवाहिक
जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिये
इस श्लोक का जाप करना लाभकारी रहता है
(recite this Mantra to resolve married life
problems). वाहन दुर्घटना से बचाव करने के लिये यह मंत्र
लाभकारी रहता है.
शुक्र का यन्त्र (Yantra of Venus)
शुक्र के अन्य उपायों में शुक्र यन्त्र का निर्माण करा कर उसे
पूजा घर में रखने पर लाभ प्राप्त होता है. शुक्र यन्त्र
की पहली लाईन के तीन
खानों में 11,6,13 ये संख्याये
लिखी जाती है. मध्य
की लाईन में 12,10, 8
संख्या होनी चाहिए. तथा अन्त
की लाईन में 07,14,9
संख्या लिखी जाती है. शुक्र यन्त्र में
प्राण प्रतिष्ठा करने के लिये किसी जानकार पण्डित
की सलाह
ली जा सकती है. यन्त्र पूजा घर में
स्थापित करने के बाद उसकी नियमित रुप से साफ-
सफाई का ध्यान रखना
No comments:
Post a Comment